रिपोर्ट-सुरेश पटेल
फतेहपुर । जिले के जाफरगंज जोनिहा अमौली मार्ग पर थाना क्षेत्र के इटरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। स्कॉर्पियो सवार एक युवक की दर्दनाक मौत तीन घायल। घायल तीनों युवकों को गंभीर हालत में चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।
मंगलवार भोर पहर शादी समारोह से लौटते समय इटरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार पचपन वर्षीय दयाराम व बत्तीस वर्षीय आलोक पुत्रगण छेदी लाल निवासी मोहल्ला भेलावा हमीरपुर अमन सचान पुत्र शिवाकांत उम्र 23 वर्ष कोतवाली सदर हमीरपुर एवं मयंक पुत्र रामचंद्र उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।गश्त कर रही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची आनन फानन सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सी एच सी बिन्दकी भेजा गया।चिकित्सक ने आलोक को मृत घोषित कर दिया।वही अन्य तीन घायलों को नाजुक हालत में कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है।सूचना पर मौके में पहुंचे परिजन मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।कार्यवाहक थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है।पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।