अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संगठन विस्तार के संदर्भ में जिला कमेटी का विस्तार पनी मोहल्ले स्थित कैंप कार्यालय में किया गया।
नगर के प्रमुख व्यापारियों में मो आसिफ और विनोद सिंह चंदेल को जिला महामंत्री,इरशाद हुसैन और हिमांशु श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष तथा मो फरीद को युवा इकाई का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। गठन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संजय गुप्ता और जिला संरक्षक विनोद गुप्ता तथा संतोष सिंह राजू जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता,जिला अध्यक्ष श्री बृजेश सोनी जी ने और संचालन धीरज बाल्मिकी ने किया।
जिला अध्यक्ष ब्रजेश सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुवे कहा कि अब पूरे जनपद का व्यापारी जाग्रत हो गया है और संगठन में तेजी से जुड़ रहा है। ऐसी स्थिति में अब किसी भी व्यापारी का शोषण कोई भी व्यक्ति, असामाजिक तत्व या कोई भी सरकारी कर्मचारी नही कर पायेगा।संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक व्यापारियों, खासतौर से पटरी और छोटे दुकानदारों को जोड़ा जाएगा।
मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि इस समय प्रदेश में व्यापारियों की ही सरकार चल रही है, और प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट रूप से पूरे प्रदेश के अधिकारियों को आदेश दे दिया है की किसी भी जनपद के व्यापारी का किसी भी तरह से शोषण न होने पाए।यदि शोषण होता पाया गया तो उस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
जिला प्रभारी श्विनोद गुप्ता ने कहा कि आगामी आने वाली 29 जून को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,”व्यापारी कल्याण दिवस” को *भामाशाह दिवस* के रूप में संपूर्ण जनपद की सभी प्रमुख बाजारों में बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से संजय सिंह जौहरी, मो आसिफ,गुड्डू मोदनवाल, मो समी अहमद खां,एड उमेश मौर्य,गाजी अब्दुर्रहमान,मो अलीम, मो अनीस, मोनू गुप्ता,यासीन वारसी,डा रामू,शानू सलमानी,वेद गुप्ता,महेंद्र सिंह, आशुतोष मिश्रा, इमरान,मो मोबिन सहित अन्य सम्मानित व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।
Trending Now
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,”व्यापारी कल्याण दिवस” को भामाशाह दिवस के रूप में पूरे जिले में मनाएगा।

5K views