फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन 5 अगस्त को काशी में, फतेहपुर से जायेंगे एक बस से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी। देव गार्डेंन वर्मा चौराहा स्थित अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि देश की प्राचीन सनातन धर्म की सांस्कृति राजधानी काशी बनारस में श्रावण मास से शुभ अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा 5 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन कान्यकुब्ज धर्मशाला नाटी इमली में आहुत की गई है। इस सम्मेलन में पूरे देश के वैश्य समाज के प्रतिनिधि गण भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रवींद्र जायसवाल स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश होंगे। 6 अगस्त 2025 को भगवान विश्वनाथ के पावन धाम काशी में सामूहिक रूप् से जलाभिषेक का कार्यक्रम रवींद्र जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में किया जायेगा। इस सम्मेलन में राजनीतिक आर्थिक सामाजिक क्षेत्र से संबंधित प्रस्ताव पास किये जायेंगे। देश में वैश्य समाज की आबादी 20 प्रतिशत है लेकिन राजनीतिक हिस्सेदारी नगण्य है। वैश्य समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा निरंतर उपेक्षित किया जा रहा है। वैश्य समाज भाजपा का स्थाई व परंपरागत वोट है वोट बैंक के हिसाब से लोकसभा व विधानसभा परिषद में र्प्याप्त हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। यह अवगत कराना अति आवश्यक है कि वैश्य व्यापारी समाज राष्ट्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान है तथा राजस्व देने में अग्रिम भूमिका व रोजगार के साधन मुहैया कराने में सबसे आगे है।
धर्मांतरण के मुददे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने जोर देते हुये कहा कि धर्मांतरण एक बहुत बड़ा मामला है इस पर केंद्र व प्रदेश सरकार को कदम उठाने चाहिये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने इसको गंभीरता से लिया है। इस मामले को राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जोरदारी से रखा जायेगा।
परिषद के जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल एडवोकेट ने बताया कि 5 अगस्त को परिषद द्वारा एक बस कार्यकर्ताओं को ले के जायेगी । पदाधिकारियों से संपर्क प्रारंभ कर दिया गया है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा सके।
इस अवसर पर महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्त, युवा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, संजय गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष उमा शरन गुप्ता, विनय शरन गुप्ता, वेद गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, नारायण गुप्ता, राम स्वरूप् गुप्ता,राम विशाल गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, बृजेश सोनी, प्रमोद गुप्ता विनय गुप्ता फौजी, रज्जन गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, नमो गुप्ता, अमित गुप्ता, दीपक साहू, अजय साहू, सतीश साहू, बीनू गुप्ता आदि रहे।
————————
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का 5 अगस्त को काशी में होगा राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन

4.5K views