नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर
फतेहपुर- दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल भी दिए, फिर भी अपाची बाइक की डिमांड कम न हुई!” — असोथर थाना क्षेत्र की रहने वाली कमला देवी की यही कहानी आज सुर्खियों में है। उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, धमकी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
कमला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी शादी 1 मई 2013 को हिंदू रीति-रिवाज से रामलखन पुत्र रामबरन, निवासी रमदी का डेरा मजरे सरकंडी, थाना असोथर से हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार दो लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और गृहस्थी का संपूर्ण सामान दहेज में दिया था।
शादी के कुछ समय बाद ही कम दहेज का हवाला देते हुए पति रामलखन, ससुर रामबरन, सास सुंदरिया, देवर शिवलखन, पप्पू और छकुआ ने अपाची मोटरसाइकिल व अन्य सामान की मांग शुरू कर दी। जब मांग पूरी नहीं की गई तो पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
कमला देवी का आरोप है कि 26 जनवरी 2024 को उसका संपूर्ण स्त्रीधन छीन लिया गया और गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया गया। मजबूरी में उसे अपने पिता रामपाल निषाद के घर बहरी का डेरा मजरे रायपुर भसरौल, थाना किशनपुर में शरण लेनी पड़ी।
पीड़िता को यह जानकर और गहरा आघात पहुंचा कि उसके पति ने 4 जून 2025 को दूसरी शादी कर ली। यह शादी ससुरालियों की मिलीभगत से कराई गई।
कमला देवी की तहरीर पर असोथर पुलिस ने पति रामलखन, ससुर रामबरन, सास सुंदरिया, देवर शिवलखन, पप्पू और छकुआ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दहेज प्रताड़ना, धमकी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पीड़िता के बयान और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे दहेज लोभियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।