यूपी के अलीगढ़ में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेयजल की पुनर्गठन स्कीम व विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी लोकार्पण का करते हुए कहा की देश की पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान के साथ ही इस जनपद को बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान किया था इस पूरे क्षेत्र की पहचान बनती है तो देश के अंदर भी प्रदेश के अंदर भी हर नागरिक के मन में तस्वीर सामने आती है बाबूजी कल्याण सिंह जी की उनके सामने और दृश्य भरता है और उन्होंने उसे समय मुख्यमंत्री के रूप में एक जनप्रतिनिधि के रूप में यहां के विकास के व्यापक रूपरेखा खींच करके अलीगढ़ के समग्र विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए कार्य किया था वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट तहत अलीगढ़ के ताला व हार्डवेअर उद्योग को सरकार बढ़ावा देने का काम कर रही है। यहां के नौजवानों को सीधेउद्योग के क्षेत्र से जोड़े जाने के लिए सरकार प्रयासरत है और इसका फायदा भी यहां के लोगों को मिलेगा।
Trending Now
अलीगढ़ मे CM योगी ने स्व. कल्याण सिंह को किया याद बोले यहाँ के नवजवान जुड़ेगे उद्योग से
