Kamakhya Temple Mirzapur: अगर आप गुवाहाटी जाकर मां कामाख्या के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो मिर्जापुर के विंध्याचल पर्वत पर बने मां कामाख्या मंदिर में जरूर जाएं. यह जगह तंत्र-साधना, सिद्धि और आस्था का केंद्र मानी जाती है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.
Trending Now
असम नहीं… यूपी में भी हैं मां कामख्या धाम! जहां दर्शन से पूरी होती है हर मुराद
