More
    Homeउत्तर प्रदेशफतेहपुरआबूनगर रेडईया- ठाकुर जी विराजमान मंदिर के सौंदरीकरण की मांग ने पकड़ा...

    आबूनगर रेडईया- ठाकुर जी विराजमान मंदिर के सौंदरीकरण की मांग ने पकड़ा तूल 11 अगस्त को पहुचेंगे सनातनी,BJP अध्यक्ष मुखलाल पाल भी आये आगे बोले वर्ग विशेष ने बदला स्वरूप पार्टी का सनातनियो को पूरा सहयोग मन्दिर का होगा कायाकल्प

    Published on

    फतेहपुर | मठ-मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के नई बस्ती रेडईया स्थित सिद्धपीठ ठाकुर जी विराजमान मंदिर का नवीनीकरण के मामले में सनातनियों द्वारा जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद तूल पकड़ लिया है अब इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पल भी आ गए हैं उन्होंने साथ तौर पर कहा कि मंदिर का कुछ वर्ग विशेष के लोगों द्वारा वर्षों पूर्व स्वरूप बिगड़कर बदनीयती की गई इसमें सनातनियों द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं वह पूरे तरीके से उचित है जो भी सनातन धर्म से जुड़ा है वह 11 अगस्त को वहां पर पहुंचेगा और उसी दिन से उस मंदिर के कायाकल्प किए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इसमें वर्ग विशेष का सनातनियों को खुलकर सहयोग करना चाहिए। बता दे कि अभी हाल में ही मठ मंदिर संरक्षण संघर्स समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया था कि 11 तारीख के पहले इस ऐतिहासिक स्थान को वर्ग विशेष के लोगो द्वारा किए गए कब्जे को हटवा दिया जाए अन्यथा 11 अगस्त को सनातन धर्म से जुड़े लोग इस कार्य को स्वयं ही करेंगे ज्ञापन में उन्होंने कहा था कि उपरोक्त स्थान में स्थित ठाकुर जी विराजमान मंदिर है जो हमारे सनातन धर्मावलम्बियों का प्रमुख स्थान है, जो कि अति प्राचीन होने के कारण उसके सुंदरीकरण की महती आवश्यकता है, क्योकि उस मंदिर से सैकडों सनातनियों की आस्था जुडी है, जिसमें समय समय पर बडी संख्या में श्रद्धालू प्रमुख त्यौहारों में जैसे दीपावली, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में दीप जलाने व पूजा अर्चना करने हेतु मंदिर जाते हैं। इसके अलावा अराजकतत्वों द्वारा मंदिर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है तथा वहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा भी लगा होने के कारण हमारी माताओं बहनों को पूजा करने में भयव्याप्त रहता है। कहा कि वर्तमान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना हेतु मंदिर उपरोक्त में सफाई, नवीनीकरण, सुंदरीकरण कराये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिस कार्य को समिति द्वारा 11 अगस्त 2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। अब इस मामले को लेकर वर्ग विशेष के लोगों के बीच भी सोशल मीडिया में तरह-तरह की पोस्ट डाली जाने का सिलसिला जारी हो गया है और प्रशासन से अपील की जा रही है कि किसी भी तरीके से फतेहपुर शहर का सांप्रदायिक माहौल न बिगड़ने पाए हालांकि इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी रुख स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    21.2K views
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img

    Latest articles

    बाढ़ राहत केंद्र में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बांटी राहत सामग्री

    फतेहपुर -बाढ़ राहत केंद्र में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बांटी राहत...

    सामान वापसी को लेकर दबंगों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार पर किया हमला, फटा सिर, दुकान में तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

    नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल तिराहे पर रविवार सुबह...

    More like this

    बाढ़ राहत केंद्र में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बांटी राहत सामग्री

    फतेहपुर -बाढ़ राहत केंद्र में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बांटी राहत...

    सामान वापसी को लेकर दबंगों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार पर किया हमला, फटा सिर, दुकान में तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

    नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल तिराहे पर रविवार सुबह...