सांसद साक्षी महाराज ने कैंप कार्यालय में जनता दर्शन किया । जनता की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के अफसर को निर्देश दिए । जनता दर्शन के दौरान सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। वही इटावा घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए अखिलेश यादव को जातिवाद की राजनीति न करने की नसीहत दी।
देश के संविधान से दो शब्द सेकुलर व सोसलिस्ट हटाए जाने पर भजापा सांसद साक्षी महाराज ने दो टूक कहा कि यह संवैधानिक प्रक्रिया है। मैं एक धर्माचार्य हूं, दुनिया का बड़े से बड़े विद्वान मुझसे बहस कर ले , धर्मनिरपेक्ष हो ही नहीं सकता यह सब बकवास है । संविधान का अन्याय है, पाप है । आंख का धर्म है देखना, कान का धर्म है सुनना, नाक का धर्म है सांस लेना क्या या अपना धर्म भूल सकते हैं, अग्नि क्या अपना धर्म भूल सकती है । मैं जब से राजनीति में नहीं था तब से धर्मनिरपेक्ष का विरोध कर रहा हूं । सांसद ने कहा कि कोई व्यक्ति धर्मनिरपेक्ष हो ही नहीं सकता अगर कोई कहता है तो वह बकवास कर रहा है ।धर्मनिरपेक्ष शब्द देश को बर्बाद करने के लिए जोड़ा गया ।
उन्नाव भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने इटावा घटनाकांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव व उनकी पार्टी के दिमाग में है जातिवाद, जातिवाद का जहर घोलकर राजनीति करते है । सांसद ने कहा कि छद्म वेश में किसी को धोखा देना, भ्रमित करना , बहुत बड़ा अपराध है । इटावा वाला (कथावाचक ) एक आधार कार्ड में ब्राह्मण , एक आधार में यादव है, क्या यह रोहिंग्या है, क्या आतंकवादी है, जो छिपकर रह रहे हैं । यादव बनकर कथा करिए और कौन मना कर रहा है, मगर भ्रमित करके नहीं । रावण का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि रावण ब्राह्मण था, राम – ठाकुर थे, राम ने रावण का वध किया, क्या किसी ब्राह्मण ने आज तक रावण का पुतला फूंका, क्योंकि रावण ने वेश बदलकर सीता का हरण किया । देश में गुणों से पूजा होती है, जाती से नहीं ।