इटावा जिले के एक गांव में कथा वाचकों के साथ हुई घटना को लेकर सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है।जहां पर अखिलेश यादव भी पीडीए को लेकर सवाल खड़े कर रहे है। वही इस घटना में पीड़ित कथावाचक के परिजन पत्नी और 2 बेटियों ने इंसाफ दिलाने और महिला सहित सभी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की । इटावा जिले के एक गांव में 21 तारीख को भागवत कथा कराने के लिए कथा वाचक एवं सहायक को बुलाया गया था वही आरोप है कि कथा बाचक यादव थे इस लिए उनके साथ मारपीट एवं पैर पर नाक रगड़ने जैसे गांव के लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पीड़ित कथा वाचक के घर पर मौजूद उनकी पत्नी एवं बच्चों से घटना की जानकारी की जहां पर पत्नी एवं उनकी बेटियों ने पूरी घटना से अवगत कराया उनका कहना है। हमें न्याय चाहिए पहले उन्होंने जाति पूछी उसके बात मारपीट की और पैसे भी जुर्माना के रूप में लिए पापा की शिखा (चोटी )भी काट दी उनके साथ अन्याय हुआ हमें इंसाफ चाहिए ।
Trending Now
औरैया कथावाचक के साथ जनपद इटावा में हुई मारपीट और शिखा काटने और अमानवीय व्यवहार करने वाली महिला और लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
