यूपी के औरैया जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने औरैया सदर कोतवाली के निवासी विश्वनाथ सिंह सेंगर की पत्नी की मृत्यु हो जाने पर दुख व्यक्त करने और दुखी परिजनों को ढांढस दिया , इस मौके पर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना ।
यूपी के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के निवासी विश्वनाथ सिंह सेंगर की पत्नी की मृत्यु हो जाने पर आज उनके निज निवास पर पहुंचे शिवपाल यादव ने मृतिका के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और फर्जी मुकदमों की बाढ़ आई हुई है । इसके साथ ही साथ यह भी कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व वाली बीजेपी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी में यह अंतर है कि स्वर्गीय अटल बिहारी जी के वक्तव्य को जनता tv और रेडियो पर जरूर सुनती थी , लेकिन अब जनता मोदी जी को सुनती ही नहीं है , 2027 में बीजेपी होगी साफ , सपा का लहराएगा परचम ।
Trending Now
औरैया पहुंचे शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

4.9K views