कासगंज : पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन में एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले में मृतक के भाई ने भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र कायमगंज के ग्राम उलियापुर का रतीराम पुत्र बाबूराम अपनी ससुराल भरगैन में रहता था। बुधवार की शाम को रतीराम लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश की गई। रतीराम के भाई अरविंद पुत्र बाबूराम ने शनिवार को पटियाली थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई.
पुलिस रतीराम की तलाश कर रही थी। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने ट्यूबवेल की कुंडी में शव देखा।सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ संजय भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
वहीं शव मिलने की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. भाई अरविंद व अन्य परिजन ने रतीराम के रूप में शिनाख्त की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
अरविंद ने बताया कि रतीराम की पत्नी रीना के संबंध भरगैन के हनीफ से है। रतीराम दोनों का विरोध करता था. रीना और हनीफ ने मिलकर रतीराम की हत्या की है।