यूपी के फतेहपुर में किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू महात्मा टिकैट गुट के जिलाध्यक्ष मधु सूदन तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक नहर कालोनी परिसर में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी रामदत्त मिश्रा मौजूद रहे।मुख्य अतिथि से किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।
किसानों के समस्याओं को लेकर प्रदेश प्रभारी रामदत्त मिश्रा ने बताया कि किसानों की मांग है कि गन्ना मूल्य 550 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से दिया जाए।
किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आ रहा है जबकि 2024 में बिजली का बिल माफ करने का आदेश जारी हुआ था।जिसका जीओ अभी तक जिले में नही आया है।उसे भेजा जाए और घरेलू बिजली का बिल माफ करते हुए 400 यूनिट फ्री किया जाए।
गोवंश,बंदरों के कारण फसल बर्बाद किया जा रहा है जिससे निजात दिलाया जाए,किसानों का पतला धान 1800 व मोटा धान 1500 में लिया जाए,क्रय केंद्रों में तौल के नाम पर 25 रुपये पल्लेदारी,दो किलो कटौती और दो प्रतिशत टीडीएस के नाम लिया जा रहा।इस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।
सभी नहरों में हेड से लेकर टेल तक पानी उपलब्ध कराया जाए सहित 10 मांगों को जल्द पूरा किये जायें।सरकारी कार्यालय में जब किसान अपने काम के लिए जाए तो उसे परेशान न किया जाए।आगर 10 दिन के अंदर किसानों के मांग पर सुनवाई नही किया गया तो अधिकारियों के कार्यालय का किसान घेराव करने के लिए मजबूर होगा।
मासिक बैठक के पहले कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगों को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया।
इस मौके पर ज्ञान सिंह गौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,युवा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह मंडासराय,रिंकी जयसवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष,राजेंद्र सिंह,रामआसरे, मनीलाल,श्याम बाबू सिंह,कमलेश मिश्रा,शिवबाबू, गुड्डू यादव,मुशीर,फौजिया खान,रीता,हिमांशु सिंह, दिनेश,ऋषि सिंह नगर अध्यक्ष,सहित तमाम ब्लाक, तहसील, एवं जिले के पदाधिकारी मौजूद थे।







