फतेहपुर की सदर तहसील के रारा मंगतपुर गांव का आज जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया है, इस दौरान उन्होंने ने किसानों को फसल बीमा का सही मुआवजा मिल सके जिसके लिए क्रॉप कटिंग तरीके का उपयोग किया, और जांच कि यह तरीका आखिर कितना कारगर है, बता दे कि क्रॉप कटिंग एक वैज्ञानिक तरीका है जिसका उपयोग किसी विशेष क्षेत्र में फसल की औसत उपज का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है, यह एक सर्वेक्षण प्रक्रिया है जिसमें फसल के पकने पर एक छोटे से हिस्से को काटा जाता है, उसका वजन किया जाता है, और फिर उसी के आधार पर पूरे खेत या क्षेत्र की कुल पैदावार का अनुमान लगाया जाता है। इस विधि का मुख्य उद्देश्य फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल के नुकसान का सही मुआवजा देने के लिए सटीक आंकड़े जुटाना है।
Trending Now
क्रॉप कटिंग के जरिए किसानों को मिलेगा फसल का सही मुआवजा







