फतेहपुर- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा कई महीने से चल रहा था प्रयास, तहसील समाधान दिवस पर भी संगठन ने उठाई थी पुरजोर मांग महीनों के संघर्ष और प्रयास उपरांत मिली सफलता, बिजली विभाग ने गांव के जर्जर तारों को बदल कर नए तार लगाना शुरू किया। विगत दो माह पूर्व जर्जर तार टूटकर गिरने से ही हो चुकी थी एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु, जर्जर तार बदलवाना का प्रधान अध्यक्ष ने किया था प्रण, अंततः मिली सफलता, ग्राम वासियों में खुशी का माहौल, व्यक्त कर रहे अध्यक्ष हेमलता पटेल का आभार 63 केवी ट्रांसफार्मर तक पहुंचने वाली लाइन को अधिक क्षमता के नए एचटी वायर लगाए गए साथ ही गांव के अन्दर उपयोग लाईन में केबल वायर द्वारा किया जाएगा प्रतिस्थापित, बढ़ेगी सुरक्षा।
Trending Now
गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष के कर्मठ प्रयास से ग्रामवासियों को जर्जर बिजली लाईन से मिली निजात, जर्जर एचटी वायर बदलने का कार्य शुरू
