यूपी के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है। जो केवल एक प्रेम विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक ढांचे और पारिवारिक ताने-बाने को झकझोर देने वाला प्रसंग बन गया है। यहां चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से शादी कर ली। दोनों पूर्व में विवाहित थे और अब अपने पहले संबंधों से अलग हो चुके हैं। प्रेम के चलते दोनों ने साथ जीने का फैसला किया, लेकिन इस फैसले ने गांव में बवाल खड़ा कर दिया। जिसके बाद पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया गांव की पंचायत ने इस विवाह को ‘परिवार और समाज के विरुद्ध’ मानते हुए दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। उनका मानना है कि इससे गांव की युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ेगा और पारिवारिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचेगी। दो परिवार, आठ बच्चे और एक फैसला: प्रेम विवाह पर बवाल, समाज में चिंता की लकीरें गांव की पंचायत ने इसे सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध मानते हुए दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। पंचायत का कहना है कि यह कदम न केवल समाज में गलत उदाहरण पेश करता है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है।
Trending Now
चार बच्चों की मां ने रचाई शादी चार बच्चों के पिता से, गांव में मचा हड़कंप।
