रिपोर्ट -नरसिंह मौर्य

फतेहपुर चार साल पहले बकेवर थाने के एक गांव में कुंए में मिली युवती के शव के मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके किसी नतीजे में नहीं पहुंच सकी। पीड़ित परिजन पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया और फतेहपुर आने की बात कही। इसके बाद से पुलिस महकमा सकते में हैं। वहीं अखिल भारतीय मौर्य महासभा के प्रदेश महासचिव फूल सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय तथा दोषियों को सजा दिये जाने की मांग की है।
चार जुलाई 2021की रात नौ बजे घर से युवती लापता हो गई थी। परिजन की तहरीर पर बकेवर पुलिस ने सात जुलाई को पंकज,आंसू,अशोक और शिवम के खिलाफ बहला फुसलाकर युवती को ले जाने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। सात जुलाई को ही युवती का शव खेत में स्थित कुंए से पुलिस ने बरामद की थी। मामले में पुलिस ना ही एफ आर लगा रही और ना ही चार्जशीट दाखिल कर रही। इस मामले में परिजन लगातार बकेवर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे। परिजनों ने आरोपियों को बचाने खाकी पर गंभीर आरोप लगाये है। कोर्ट में भी इस संबंध में अर्जी डाली गई। कोर्ट ने पुलिस को तलब किया। जवाब मांगा जिस पर विवेचक ने जवाब दाखिल किया।
29 जून को पीड़ित परिजन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया। पीड़ित ने बताया दस दिनों बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने बुलाया है। और फतेहपुर आने की बात कही।
पीड़ित को मिले न्याय
अखिल भारतीय मौर्य महासभा के प्रदेश महासचिव फूल सिंह ने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही हो जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग न्याय नहीं दिला पा रहे जो भी पुलिस कर्मी मामले को दबाना चाहते उन पर भी कार्यवाही हो। हम शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई चाहते हैं वरना किसी भी हद तक जा सकते हैं।