कावड़ यात्रा में शामिल होने झाँसी पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मालेगांव फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा ज़ब केस हुआ तब केंद्र व महाराष्ट्र में कांग्रेस की ही सरकारें थीं। राष्ट्रवादी संगठन व भाजपा के बड़े नेताओं को फंसाने का बड़ा षड़यंत्र था। लेकिन आज भगवान ने पर्दाफाश कर दिया। अब चिदंबरम, राहुल और दिग्विजय को देश से क्षमा मांगकर प्रायश्चित करना चाहिए। क्योकि बिना सबूत के झूठ को सच बनाने की कोशिश की जा रही थी।
यूपी में पीडीए की पाठशाला के जरिये ए फॉर अखिलेश व डी फॉर डिम्पल के सवाल पर कहा कि बच्चे सब जानते, उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता, घर के बड़ों ने बच्चों को पूर्व के हालातों से अवगत करा दिया है। राहुल गाँधी के चुनाव आयोग पर निशाना साधने पर कहा राहुल ज़ब जीतते हैं तो कुछ नहीं कहते, हारने पर बोलते हैं। वह खुद अपने कहे पर क़ायम नहीं रहते और न गंभीर रहते।
सीजफायर पर सवाल उठाने पर बोलीं कहा ज़ब राहुल को प्रधानमंत्री पर नहीं भरोसा तो राहुल सीधे ट्रम्प से ही क्यों नहीं पूछ लेते? वहीं प्रेमानन्द महाराज की महिलाओं पर टिप्पणी के सवाल पर उमाभारती ने कहा कि लोग भी तो धर्माचार्यो पर टिप्पणी करते हैं, वह बड़े संत इस पर कुछ नहीं बोलूंगी।
Trending Now
चिदंबरम राहुल और दिग्विजय को देश से क्षमा मांगकर प्रायश्चित करना चाहिए,-उमा भारती

8K views