सीतापुर के महोली तहसील के विक्रमपुर गांव के पास जंगल में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती सिगरेट से सूखी घास में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग जंगल तक ही सीमित रही। आसपास के खेतों तक आग नहीं पहुंची। इससे किसानों की फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते आग पर नियंत्रण न पाया जाता तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता था। फायर ब्रिगेड ने लोगों से गर्मी के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खुले स्थानों पर ऐसी कोई वस्तु न फेंकें जिससे आग लग सकती है।
Trending Now
जलती सिगरेट से जंगल में लगी आग:सीतापुर में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, फसल जलने से बची
