यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर बुधवार को एक अनोखा विरोध देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के विधायक मुकेश वर्मा खुद जलमग्न सड़क पर बैठ गए। विधायक को पानी में अल्टी पलटी मारते देख राहगीर और स्थानीय लोग हैरान रह गए। विधायक मुकेश वर्मा ने बताया कि शिकोहाबाद नगर पालिका को बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इसका खामियाजा दुकानदारों, वकीलों और आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि जब जनता तकलीफ में हो और अधिकारी चुप्पी साधे हों, तो जनप्रतिनिधियों को मजबूरन ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाता।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। कीचड़ और जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विधायक के सड़क पर बैठकर विरोध करने की खबर फैलते ही नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह विरोध जहां एक ओर आमजन की पीड़ा को सामने लाया, वहीं नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया।