बांदा -जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक दिवसीय बाँदा दौरा,बाढ़ग्रस्त इलाको का जायजा लेने आये थे जलशक्ति मंत्री,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया बाढ़ का निरीक्षण, जलशक्ति मंत्री ने बताया कि नदी का जलस्तर अब घटने लगा है,खतरे की अब कोई बात नही है,हमारी बाढ़।चौकियां और प्रशासन पूरी तरह से किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए तैनात है,मध्यप्रदेश में हो रही बारिश की वजह से केन बेतवा और यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ था,बाढ़ के चलते बाँदा के कुछ गांवों का संपर्क कटा था जो अब बहाल हो गया है,बाढ़ से हुए नुकसान का।मुआवजा सरकार जल्द से जल्द देगी,जलशक्ति मंत्री हमीरपुर से निरीक्षण करके बाँदा के चिल्ला घाट का किया निरीक्षण, इसके बाद मंत्री जी चित्रकूट के लिए हुए रवाना।
Trending Now
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक दिवसीय बाँदा दौरा,बाढ़ग्रस्त इलाको का जायजा लेने आये थे जलशक्ति मंत्री

31.2K views