उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिला की जलालाबाद तहसील में कभी कल्लू डकैत का बोलबाला हुआ करता था। दिन में भी इस इलाके से गुजरने में खौफ खाते थे।2017 के बाद उस इलाके से खौफ के आतंक को खत्म कर दिया गया।अब यहां की मिट्टी सोना उगल रही है. शाहजहांपुर की धरती से गंगा एक्सप्रेसवे भी गुजर रहा है।गंगा एक्सप्रेसवे पर करीब 500 मीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई गई है जहां पर राफेल, जगुआर जैसे तमाम लड़ाकू विमान दो और तीन मई को उतरेंगे।
जहां से गुजरने में खौफ खाते लोग, वहीं निकल रहा ‘सोना’, 2 दिन गरजेंगे विमान
