फतेहपुर- जिले के जहानाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सेहत कासिम हसन के बेटे आबिद हसन ने ब्लॉक असोथार कि ग्रामसभा दसौली, क़े मजरा शिवदास का डेरा,कल्लू डेरा,धनिया डेरा, पिपरुवा डेरा, महिपाल डेरा, पुर्रा डेरा मे बाढ़ से प्रभावित गांवों का भ्रमण कर, बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनसे संवाद कर उनका हाल-चाल जाना एवं निगरानी रखते हुए बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत सामाग्री पोहचाया और छतीग्रस्त मकान मालिकों को 5 लाख रूपए कि धनराशि को अतिशीघ्र पोहचाये जाने हेतु डि.एम. को ज्ञापन दे कर मांग उठाये जाने का वादा कियां!!
Trending Now
जहानाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष सैयद आबिद हसन ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर वितरित की खाद्यान्न सामग्री पूछा हाल-चाल कहा मुसीबत की हर घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं।
