फतेहपुर कलक्ट्रेट परिसर में जातिविरोधी नारा लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महामंत्री अनिल त्रिपाठी ने विरोध जताते हुए बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी के प्रदेश सचिव फूल सिंह लोधी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर अधिवक्ताओं ने भी कलेक्ट्रेट में इस पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन किया एवं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की दरअसल, 30 जुलाई को बहुजन मुक्ति मोर्चा द्वारा भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले कलक्ट्रेट परिसर में एक प्रदर्शन किया गया था, जिसमें कथित रूप से एक विशेष जाति को आतंकवादी बताते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महामंत्री अनिल त्रिपाठी ने इस घटना को समाज के सौहार्द्र और शांति के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह जातीय विद्वेष फैलाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि वह इस पूरे प्रकरण की शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे और ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे और मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
Trending Now
जातिविरोधी नारेबाजी पर ब्राह्मण महासंघ का विरोध, अधिवक्ता अभियान साथ में कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन कार्रवाई की मांग

7K views