Jhansi News : झांसी जेल में गर्मी से कैदियों को बचाने के लिए प्रशासन ने बैरक के बाहर पर्दे, पानी के मटके और ओआरएस पैकेट रखवाए हैं. 1095 कैदियों के लिए पंखे और हॉस्पिटल में कूलर लगाए गए हैं. गौरतलब है कि अप्रैल में ही झांसी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.
Trending Now
तपती गर्मी में परेशान नहीं होंगे कैदी… झांसी जेल में किए गए खास इंतजाम
