रिपोर्ट -नरेश सागर
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित तिगरी धाम गंगा स्नान मेला।
ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में पत्रकारों के लिए बनाए गए प्रेस क्लब (मीडिया सेंटर) के टैंटों पर शराबियों का कब्जा होने से पत्रकारों में भारी आक्रोश है। प्रशासनिक कैंपस में स्थित यह मीडिया सेंटर पत्रकारों के लिए सूचना आदान-प्रदान और रिपोर्टिंग कार्य हेतु बनाया गया था, लेकिन व्यवस्था के अभाव में यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है।
पत्रकारों का कहना है कि शराबी तत्व दिनभर सेंटर में बैठकर शराब पीते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे मीडिया कर्मियों को कार्य करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस लापरवाही से नाराज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति, उत्तर प्रदेश आंचलिक पत्रकार समिति सहित अन्य पत्रकार संगठनों ने तिगरी गंगा मेले का बहिष्कार करने की घोषणा की है। मेले में पत्रकार सुरक्षा और सम्मान की मांग को लेकर रोष व्याप्त है।







