फतेहपुर के अंतर्गत विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) पर सीएससी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीएससी केंद्र संचालकों ने स्थानीय नागरिकों को केंद्रों पर उपलब्ध विभिन्न डिजिटल सेवाओं के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री, AEPS सेवा डीजीपे, पीएम फसल बीमा योजना, रेलवे एवं फ्लाइट टिकट बुकिंग, पैन कार्ड, पासपोर्ट सेवा, बिजली बिल भुगतान, एवं अन्य अनेक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सीएससी संचालक बृजेश कुमार, विकास केसरवानी, गौरव, अभिषेक, ताहिर खान, एवं पवन कुमार ने बताया कि “हर वर्ष हम सीएससी दिवस मनाकर आमजन को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ने का कार्य करते हैं। हमारा प्रयास होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल सेवाएं सरलता से पहुंचाई जा सकें।”
इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक प्रशान्त त्रिपाठी एवं मनीष कुमार सिंह ने भी सहभागिता की और बताया कि “सीएससी केवल एक सेवा केंद्र नहीं बल्कि ग्रामीण भारत का डिजिटल प्रवेश द्वार है। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है।”