यूपी के बरेली में एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे,मामूली बात में एक पति ने अपनी ही पत्नी की नाक काट डाली वजह यह थी कि पति को शक था कि उसकी पत्नी से किसी से नाजायज रिस्ते है। परिजनों के मुताबिक डायवोर्स का मुकदमा भी चल रहा था। पीड़िता आरती का कहना है कि वह अलग किराये से रहती थी। पति ओमप्रकाश कहता है कि कमाकर उसे दे जिसका वह विरोध करती थी इसी बात को लेकर आये दिन मारपीट कर रहा था। इतनी ही बात को लेकर आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ।और पति ओमप्रकाश हैवान बन गया उसकी नाक धारदार चाकू से काट दी जिससे वह घायल हो गयी घटना के बाद से पति मोके से फरार हो गया है परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Trending Now
पति ने नुकीले ओजार से पत्नी की काटी नाक,आरोपी पति फरार महिला अस्पताल में भर्ती

3.4K views