यूपी के बरेली में 4 युवा छात्रों ने अब पानी से चलने वाली ट्रेन का मॉडल बनाकर चौंका दिया है। बरेली के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की लाईबा, काशिफा और यासमीन ने नाम की छात्राओं ने कॉलेज की कैंटीन में काम करने वाले बीएससी के छात्र गोपाल के साथ मिलकर पानी से चलने वाली इस ट्रेन के मॉडल को तैयार किया है।इसके सफल होने के बाद वे इसका पेंटेंट कराने में जुटे हुए हैं।
पानी से दौड़ी ट्रेन, युवाओं को सफलता,भारतीय रेलवे के बच सकते हैं 8000 करोड़
