यूपी के बलिया में पुल के उद्धघाटन से नाराज हुए मन्त्री ने पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल बलिया में एन. एच 31 पर कटहल नाले पर एक पुल बनाया जा रहा था। जिसका उद्घाटन बिना मन्त्री कि जानकारी के कर दिया गया। बस इसी बात से नाराज होकर मन्त्री जी ने अधिशाषी अभियंता कि क्लास लगा दी।
अधिशासी अभियंता की जमकर क्लास लगते ये यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह हैं जो एनच 31 पर कटहल नाले पर नव निर्मित पुल का उद्घाटन न करने से नाराज हैं। मन्त्री का कहना है कि बिना जानकारी दिए और बुना क्लियरेंस के ही उद्धघाटन कर दिया गया। पूरा पी डब्लू डी किसी के इशारे पर काम कर रहा है। और उसी के यहाँ दरबार भी लगाता है।
Trending Now
पुल के उद्धघाटन से नाराज हुए मन्त्री ने पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंता को जमकर लगाई फटकार

11.4K views