यूपी के रायबरेली में पूर्व कैबिनेट मंत्री व अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर कुछ अराजक तत्वों ने उस समय हमला कर दिया जब पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक उनका स्वागत कर रहे थे इस दौरान दो युवक आए और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच भी हाथापाई हो गई और इस दौरान वहाँ अफसरी का माहौल बन गया का माहौल बन गया। हमला करने वाले अराजक तत्व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता बताये जा रहे है। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि माला पहनने के दौरान पीछे से यह युवकों आये और स्वामी प्रसाद मौर्य को तमाचा मारते हुए हमला बोल दिया हालांकि तमाचा कार्यकर्ताओ को लगा तभी मौजूद भीड़ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और नाराज कार्यकर्ताओ ने पुलिस की मौजूदगी में दोनो युवकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ से फतेहपुर रायबरेली होकर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन युवाओं का मुख्यमंत्री की बिरादरी से ताल्लुक है और पूरे तरीके से गुंडागिरी पर सरकार उतारू है उन्होंने आरोप लगाया की ठाकुर होने का लाभ मिल रहा है और यही वजह है कि कानून व्यवस्था की पूरी तरीके से चरमराती जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है आरोपियों से पूछताछ भी जारी है।
Trending Now
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, दो युवकों ने स्वागत के दौरान की मारपीट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल दोनो युवक पकड़े गए।
