सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। पताराकलां गांव के रामनरेश (32) का शव दाउदपुर जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। रामनरेश बुधवार सुबह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसी दिन शाम को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार दोपहर को कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे थे। उन्हें जंगल में एक पेड़ से शव लटकता दिखा। नजदीक जाकर देखने पर शव की पहचान रामनरेश के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शुरू की जांच
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। हालांकि, रामनरेश की संदिग्ध मौत को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
Trending Now
पेड़ से लटका मिला युवक का शव:दो दिन पहले घर से हो गया था लापता, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

24 views