जिले के ब्लॉक बहुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर में ग्राम प्रधान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में बुधवार 9 जुलाई हरियाली दिवस के रूप में गांव में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम शूरू हुआ स्थानीय ग्राम वासियों ने मिलकर छायादार और फलदार पौधे लगाए। ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा लोगों को पौधे वितरित किए गए प्रधान हेमलता पटेल ने कहा यह बारिश का मौसम है और नए पौधों को बढ़ने के अनुकूल है पौधों के लिए अत्यंत लाभदायक इस मौसम में वृक्षारोपण जरूर करें साथ ही उनकी देखभाल भी करें | गांव के सार्वजनिक स्थलों स्कूल,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी आदि जगहों पर भी वृक्षारोपण किया गया प्रधान हेमलता पटेल ने बताया की उनकी देखरेख में पूर्व में पंचायत भवन में लगाए गए पौधे आज किस प्रकार से तेजी से बढ़ रहे हैं और बहुत जल्द ही ये छाया और फल भी देंगे पौधे की सुरक्षा के लिए उन्होंने ट्री गार्ड तथा समय समय पर पानी की उपलब्धता तथा देखभाल से पौधे तेजी से बढ़े इसी प्रकार सभी लोग पौधे लगाए तथा देखभाल करें जिससे शुद्ध आक्सीजन तथा पर्यावरण का संरक्षण हो सके |
Trending Now
पौधे लगाएं और उनकी देखभाल का भी लें संकल्प : हेमलता पटेल
