उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में गेहूं खरीद व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 400 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 150 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाकर 2425 रुपए प्रति कुंतल प्रति कुंतल कर दी गई है, जो पहले 2275 रुपए प्रति कुंतल थी। मंत्री सतीश शर्मा बताया कि पूरे प्रदेश में 80 हजार राशन डिलीवरों के माध्यम से 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, एक करोड़ 80 लाख उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त गैस रिफिल उपलब्ध कराई गई है। घटतौली की शिकायतों पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जा रहा है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और आवश्यकतानुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री सतीश शर्मा ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईडी और अन्य संवैधानिक संस्थाएं अपने कार्य संविधान के अनुरूप कर रही हैं। विपक्ष की ओर से दिए जा रहे “उलूल-जुलूल” बयानों को उन्होंने जनता द्वारा नकारे जाने की बौखलाहट बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न उपचुनावों और अन्य राज्यों में भाजपा को मिली सफलता से विपक्ष विचलित है। बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रगति और जमीनी कार्यों की भी समीक्षा की गई।
Trending Now
प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा पहुंचे अयोध्या:कहा- पूरे प्रदेश में 80 हजार राशन डिलीवरों के माध्यम से 15 करोड़ लोगों को दिया जा रहा मुफ्त राशन
