फतेहपुर- जिले के नगर पंचायत असोथर में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। चोरों ने नगर के वार्ड नंबर 8 मस्जिद के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और ब्लॉक मुख्यालय गेट के बगल में पान की गुमटी का ताला तोड़ नगदी समेत हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर के आवास के मुहल्ले में घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों के लॉक तोड़कर चुराने का प्रयास भी किया गया। पीड़ितों ने थाने पहुंच पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटनाएं उस समय हुईं जब पुलिस रात्रि गश्त पर तैनात रहती है। चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थलों की दूरी पुलिस गश्ती प्वाइंट से महज चंद कदमों की रही, बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक महेश चंद्र अग्रहरि ने बताया कि दुकान बगल में बने हाता (गोदाम) की बाउंड्री फांदकर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान, दो बैटरा , तीन सोलर पैनल और अन्य उपकरण गायब हैं। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये होगी। वहीं पान की गुमटी मालिक सुधीर कुमार ने भी चोरी की पुष्टि करते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
Trending Now
फतेहपुर : अशोथर में चोरों का आतंक,ग्रामीण दहशत में,पुलिस की पेट्रोलिग भी हो रही फेल

3.2K views