More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशफतेहपुर की बड़ी खबर-आबूनगर रेडईया- नया मोड़ -राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय...

    फतेहपुर की बड़ी खबर-आबूनगर रेडईया- नया मोड़ -राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट तलहा अमीर नेDM को पत्र भेजकर कहा है कि  राष्ट्रीय सम्पत्ति नवाब अब्दुस समद मकबरा, खसरा संख्या 753 को जबरन “ठाकुर जी का मन्दिर” बताकर क्षति पहुंचाने एवं शहर की शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और मकबरे की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए उधर सनातनियो ने ठाकुर जी विराजमान मंदिर के सौंदरीकरण की पर अडिग 11 अगस्त को पहुचेंगे सनातनी,BJP अध्यक्ष मुखलाल पाल भी आये आगे बोले वर्ग विशेष ने बदला स्वरूप पार्टी का सनातनियो को पूरा सहयोग मन्दिर का होगा कायाकल्प

    Published on

    फतेहपुर | मठ-मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के नई बस्ती रेडईया स्थित सिद्धपीठ ठाकुर जी विराजमान मंदिर का नवीनीकरण के मामले में सनातनियों द्वारा जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद तूल पकड़ लिया है अब इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पल भी आ गए हैं उन्होंने साथ तौर पर कहा कि मंदिर का कुछ वर्ग विशेष के लोगों द्वारा वर्षों पूर्व स्वरूप बिगड़कर बदनीयती की गई इसमें सनातनियों द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं वह पूरे तरीके से उचित है जो भी सनातन धर्म से जुड़ा है वह 11 अगस्त को वहां पर पहुंचेगा और उसी दिन से उस मंदिर के कायाकल्प किए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा

    उन्होंने कहा कि इसमें वर्ग विशेष का सनातनियों को खुलकर सहयोग करना चाहिए। बता दे कि अभी हाल में ही मठ मंदिर संरक्षण संघर्स समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया था कि 11 तारीख के पहले इस ऐतिहासिक स्थान को वर्ग विशेष के लोगो द्वारा किए गए कब्जे को हटवा दिया जाए अन्यथा 11 अगस्त को सनातन धर्म से जुड़े लोग इस कार्य को स्वयं ही करेंगे ज्ञापन में उन्होंने कहा था कि उपरोक्त स्थान में स्थित ठाकुर जी विराजमान मंदिर है

    जो हमारे सनातन धर्मावलम्बियों का प्रमुख स्थान है, जो कि अति प्राचीन होने के कारण उसके सुंदरीकरण की महती आवश्यकता है, क्योकि उस मंदिर से सैकडों सनातनियों की आस्था जुडी है, जिसमें समय समय पर बडी संख्या में श्रद्धालू प्रमुख त्यौहारों में जैसे दीपावली, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में दीप जलाने व पूजा अर्चना करने हेतु मंदिर जाते हैं।

    इसके अलावा अराजकतत्वों द्वारा मंदिर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है तथा वहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा भी लगा होने के कारण हमारी माताओं बहनों को पूजा करने में भयव्याप्त रहता है। कहा कि वर्तमान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना हेतु मंदिर उपरोक्त में सफाई, नवीनीकरण, सुंदरीकरण कराये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिस कार्य को समिति द्वारा 11 अगस्त 2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। अब इस मामले को लेकर वर्ग विशेष के लोगों के बीच भी सोशल मीडिया में तरह-तरह की पोस्ट डाली जाने का सिलसिला जारी हो गया है और प्रशासन से अपील की जा रही है कि किसी भी तरीके से फतेहपुर शहर का सांप्रदायिक माहौल न बिगड़ने पाए हालांकि इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी रुख स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    इनकी भी सुनिए-

    राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट तलहा अमीर ने
    DM को पत्र भेजकर कहा है कि  राष्ट्रीय सम्पत्ति नवाब अब्दुस समद मकबरा, खसरा संख्या 753 को जबरन “ठाकुर जी का मन्दिर” बताकर क्षति पहुंचाने एवं शहर की शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और मकबरे की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए

    उहोने भेजे गए पत्र में कहा है  कि राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० आमिर रशादी को स्थानीय नागरिको द्वारा सूचित किया गया है कि जनपद फतेहपुर के नवाब अब्दुस समद मकबरा, खसरा संख्या 753, मो० रेडड्या, आबू नगर, तहसील सदर, जनपद फतेहपुर जो कि राष्ट्रीय सम्पत्ति मकबरा के तौर पर अभिलेखों में दर्ज है और इसके अधिकारिक मुतवल्ली के तौर पर मो० अनीश का नाम दर्ज है। “मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति” नामक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उक्त मकबरे को जबरदस्ती व गैर कानूनी तौर पर “ठाकुर जी का मन्दिर” बताकर मीडिया और सोशल मीडिया के द्वारा भ्रामक प्रचार कर रहे है और इस इतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से संगठन के पदधिकारीयों ने 11 अगस्त 2025 को मकबरे का नवीनीकरण कर मन्दिर बनाने की घोषणा भी किया है और अपने समर्थकों को पहुंचने का आहवान भी किया है जो कि स्पष्ट रूप से माहौल बिगाड़ने व शान्ति व्यवस्था को भंग करने व राष्ट्रीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने व इसके मूल स्वरूप / चरित्र को बदलने का प्रयास करने का एक गैर कानूनी कार्य है। जबकि मौके पर भौतिक रूप से यह पूरी भूमि मकबरा है जिसमें कई पक्की कन्न सदियों से मौजूद है, यह मकबरा के रूप में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है और इसका उपयोग मुस्लिम धार्मिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है जिसके सभी आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद हैं जो इसकी वास्तविक स्थिति को दर्शाते हैं। इस गंभीर प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनपद में शांति व्यवस्था को भंग करने व साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व अवैध रूप से मकबरा जो कि एक राष्ट्रीय समपत्ति है को गैर कानूनी तरीके से कब्जा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।





    15.4K views
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img

    Latest articles

    युवक की हत्या से मची सनसनी, खेत में मिला शव दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद हत्या की आशंका

    फतेहपुर युवक की हत्या से मची सनसनी, खेत में मिला शव दोस्तों के साथ...

    तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के पोल से टकराए हादसे में तीनों की मौत, पुलिस मौके पर एक ही बाइक पर सवार थे तीनों...

    फतेहपुर- तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के पोल से टकराए हादसे में तीनों की...

    संभल में हिंदू-मुस्लिम भाई-बहन का अनोखा रिश्ता, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई को बांधी राखी

    यूपी के संभल में रक्षाबंधन के मौके पर धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल...

    अखलेश यादव बोले चुनाव आयोग व सरकार वोटों को लूटने में जुटी,भारतीय लोगों को मौका मिला है कि वो अपना उद्योग अपने हाथ में...

    यूपी के इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश-प्रदेश और...

    More like this

    युवक की हत्या से मची सनसनी, खेत में मिला शव दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद हत्या की आशंका

    फतेहपुर युवक की हत्या से मची सनसनी, खेत में मिला शव दोस्तों के साथ...

    तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के पोल से टकराए हादसे में तीनों की मौत, पुलिस मौके पर एक ही बाइक पर सवार थे तीनों...

    फतेहपुर- तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के पोल से टकराए हादसे में तीनों की...

    संभल में हिंदू-मुस्लिम भाई-बहन का अनोखा रिश्ता, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई को बांधी राखी

    यूपी के संभल में रक्षाबंधन के मौके पर धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल...