फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर गंगा घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान करने गए चार दोस्त गहरे पानी में चले गए, जिससे एक युवक अभिषेक दिवाकर की डूबने की आशंका है।
घटना के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से तीन युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुट गई है।