फतेहपुर- के तिवारी तालाब में जगन्नाथ धाम की स्थापना की तैयारियां जोरों पर चल रही है, जिले में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर बढ़ाने वाली जगन्नाथ धाम का शिलान्यास दो नवंबर को होना है, जिसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य के साथ-साथ देश भर के संतों का समागम किया जा रहा है, मंदिर का निर्माण एक खास तरह के पत्थरों से किया जाएगा, जिसकी लंबाई 70 फीट के आसपास होगी, और मंदिर की जो मूर्ति है वह जगन्नाथ पुरी के मुख्य महंत की देखरेख में बनाई जाएगी, मंदिर के शिलान्यास में भारी संख्या में भीड़ टूटने की संभावना है जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
Trending Now
फतेहपुर जिले में लगेगा संत समामग, रामभद्राचार्य समेत देशभर के संत होंगे इकट्ठा, जगन्नाथपुरी की तर्ज पर बनेगा जगन्नाथ धाम।







