फतेहपुर, भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के प्रदेश प्रभारी राम दत्त मिश्र ने कहा कि बे मौसम बारिश से प्रदेश का किसान बर्बाद हो गया है। धान की फसल तो नष्ट हो गई साथ ही रवी की मटर, चना, लाही, अगैती आलू की व केला की फसलें खराब हो गई, जिससे प्रदेश के अधिकतर किसान प्रभावित हुए हैं।
इन परिस्थितियों को सरकार ध्यान में रखते हुए अविलंब सघन जांच हेतु आदेश जारी कर किसानों के नुकसान की जानकारी ले, तथा मंडल, जिले स्तर पर कमेटी गठित कर सही तरीके से जॉच कराने हेतु प्रमुख सचिव से आयुक्तों, जिलाधिकारियों को आदेशित कर स्थलीय रिपोर्ट के अनुसार किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। जिससे किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सके, साथ ही सभी तरह के कर्ज वसूली पर सरकार अगली फसल आने तक रोक लगाए, ताकि किसान तनाव के बीच कोई गलत कदम न उठाए। तमाम किसान अपनी बर्बाद हुई फसलों को देखकर दम तोड रहे हैं, आत्महत्या कर लेते हैं। किसान का परिवार बिखर जाता है,
सरकार से भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत आग्रह करता है कि इन विषम परिस्थितियों में सरकार, जिला, प्रशासन तहसील प्रशासन किसानों के साथ खड़े होकर साथ दें। जिससे किसान मानसिक रूप से न टूटने पर मजबूर हो बेबस किसान आपका ही है।
Trending Now
फतेहपुर, भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के प्रदेश प्रभारी राम दत्त मिश्र ने कहा कि बे मौसम बारिश से प्रदेश का किसान बर्बाद हो गया सरकार मुआवजा दे।
5.7K views







