फतेहपुर- जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी मुराइनटोला में किराना दुकान पर सामान लेने गए एक अधेड़ व्यक्ति के साथ कुछ दबंग युवकों द्वारा अश्लील हरकत (बैंड टच) और मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मो. इरफान (45 वर्ष) पुत्र निसार अहमद, निवासी उत्तरी मुराइनटोला, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के पास एक किराना दुकान है। वे वहां पान मसाला लेने गए थे। उसी दौरान मौके पर मौजूद मोहम्मद शेर अली, खुशी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ गलत हरकत (बैंड टच) की। जब अधेड़ ने विरोध किया तो मोहम्मद शेर अली ने उनकी तहमत खींच ली और साथी खुशी व अन्य व्यक्ति हंसने लगे। जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो सभी ने मिलकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बचाव में आए पीड़ित के पुत्र आदिल (15 वर्ष), आरिफ (25 वर्ष) और भतीजे शकील (28 वर्ष) पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी को लात-घूंसे मारे गए और गंदी-गंदी गालियां दी गईं। मारपीट में पीड़ित और परिजनों को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहम्मद शेर अली, खुशी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Now
फतेहपुर में किराना दुकान पर अधेड़ के साथ अश्लील हरकत (बैंड टच), विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट — पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।







