बरेली- हिंदुस्तान सबसे अच्छा, आतंकियों को गोली मार देनी चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद कहा मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद हमें नागरिकता मिली।महक का बीजा खत्म होने पर जाना पड़ा था पाकिस्तान छूट गई थी पढ़ाई। महक के पिता ने कहा पाकिस्तान से जंग जरूरी नहीं आतंकियों को खत्म करना चाहिए, मेरी ससुराल जरूर पाकिस्तान में है लेकिन मैं पाकिस्तान नहीं जाता हूं मुझे पाकिस्तान पसंद नहीं परिवार ने आतंकवादी घटना को बताया बहुत ही दुखद , परिवार का कहना सरकार ने जो सख्त आदेश दिए हैं की हिंदुस्तान में रह रहे पाकिस्तानियो को हिंदुस्तान छोड़ना पड़ेगा इनमें बदलाब जरूरी क्योंकि जिन लोगों की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है वह लोग अपनों से मिलने के लिए बहुत ही परेशान है शादी विवाह में भी अब हिंदुस्तान नहीं आ सकेंगे और हिंदुस्तान से पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आतंकवादी हमले में ऐसे लोगों का कोई दोष नहीं है जिन्होंने गुनाह किया है उन्हें सजा मिले वीजा बंद होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Now
बरेली: पाकिस्तानी मां-बेटी को मिली भारत की नागरिकता,महक बोलीं—
