मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे राजकीय विमान से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे और मंडलीय बैठक कर जिलों के विकास कार्यों की प्रगति जानी। फिर बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया और कई विकास योजनाओं की सौगात दी।
विकास कार्यों की सौगात
223 विकास कार्यों का लोकार्पण और 322 कार्यों का शिलान्यास।
हजियापुर में बने यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण (बरेली मंडल का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज)।
रामगंगा से जुड़ी बाढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण।
पुरानी जेल, ग्रामीण पेयजल, ऊर्जा विभाग, नगर निगम के जोनल कार्यालय का उद्घाटन।
नाथ कॉरिडोर के लिए 62 करोड़ रुपये की स्वीकृति।
रामनगर किला की स्वीकृति।
IMP सीएम योगी के मुख्य बयान
1. 2017 से पहले का दौर
2017 से पहले बरेली को दंगाग्रस्त जिला कहा जाता था।
दंगाई खुलेआम गुंडागर्दी और आगजनी करते थे।
सरकारी नौकरियों में डकैती डाली जाती थी।
कहीं चाचा वसूली करते थे, कहीं बबुआ, कहीं भतीजा, कहीं भाई– सबने लूट देखी।
पिछली सरकारें वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण करती थीं।
2. 2017 के बाद का बदलाव
अब बरेली को कोई दंगाग्रस्त नहीं कह सकता।
पुलिस अब माफियाओं के लिए काल बनकर खड़ी है।
विकास कार्यों से पहचान बनी – नाथ कॉरिडोर, भगवान पार्श्वनाथ का जैन मंदिर (आंवला), भगवान बुद्ध से जुड़े स्थल।
यूपी की पहचान अब वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज से भी हो रही है।
बरेली में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है।
IMP 3. कांवड़ यात्रा और सुरक्षा
सावन माह में नाथनगरी आकर महादेव के चरणों में नमन करने का सौभाग्य।
कांवड़ यात्रा को षड्यंत्र कर बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हुए।
बरेली में कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और भव्य रूप से हुई।
जनता ने सहयोग कर सुरक्षा और शांति बनाए रखी।
4. बिना भेदभाव के विकास
योजनाओं का लाभ जाति, धर्म, भाषा के आधार पर भेदभाव किए बिना दिया जाएगा।
अब नया भारत है – योजनाओं में तुष्टिकरण नहीं, विकास प्राथमिकता है।
5. युवाओं के लिए योजनाएं
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना – 5 लाख रुपये का गारंटी मुक्त, ब्याज मुक्त ऋण।
अब तक 70 हजार युवाओं को जोड़ा गया।
बरेली में रोजगार मेले में लगभग 6000 पदों के लिए चयन।
लाभार्थियों को डमी चेक और प्रमाणपत्र दिए गए।
खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशेष घोषणाएं
8, 9 और 10 अगस्त को बहनों को मुफ्त सफर सुविधा।
रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के अन्य पल
मंच पर सीएम योगी का डमरुओं की निनाद से स्वागत।
भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे – सीएम ने आभार जताया।
बरेली मंडल के विकास के साथ बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भी प्रगति।