रिपोर्ट-शशांक मिश्रा
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कस्बे और आसपास के कई गांव में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है इस बारिश के कारण धान आलू और केले की फासले बुरी तरह से प्रभावित हुई है किसान अपनी बर्बाद हुई फासले को लेकर चिंतित है सरकार से किसम मयंक विकास शदाब ने मुआवजे की मांग की है।







