लखीमपुर के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमराघाट गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शुक्रवार को खेलते समय एक दो वर्षीय बच्चे की बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। हरजिंदर सिंह उर्फ चिंटू का बेटा वर्षदीप सिंह घर में खेल रहा था। घटना की जानकारी खेलते-खेलते वह बाथरूम में चला गया। वहां रखी पानी से भरी बाल्टी में वह उल्टा गिर गया। बच्चे को बचाने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Trending Now
बाल्टी में गिरने से दो वर्षीय मासूम की गई जान:लखीमपुर में खेलते वक्त बाथरूम में चला गया बच्चा, पानी भरी बाल्टी में उल्टा गिरकर मौत
