फतेहपुर जिले में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाइया राम मौर्या,ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हाल की बेमौसम बरसात से जिले के कई इलाकों में धान, तिलहन और दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने खाद की किल्लत को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि रबी सीजन की बुवाई प्रभावित न हो।किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
Trending Now
बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल पर मुआवजे की मांग, भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम से की मुलाकात
8.1K views







