फतेहपुर-बैंक ऑफ बड़ौदा के आने वाले स्थापना दिवस के अवसर में नउवा बाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अरिवंद कुमार की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण कर्यक्रम किया गया, वृक्षरोपण करने हेतु मुख्य अथिति के रुप नगर पालिका चेयरमेन राज कुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह ,सी ओ सिटी गौरव शर्मा , सहयोगी संस्था के रुप मे सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गौरव पाल, गुरमीत सिंह रहे और बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय से उप क्षेत्रीय प्रमुख पुनीत श्रीवास्तव,मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार जांगिड़,मनमोहन मीना, अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल कृष्ण,क्षेत्रीयअधिकारी अनुज जयसवाल अन्य लोग उपस्थित रहे, जहा क्षेत्रीय प्रमुख श्री अरविंद कुमार की अगुवाई में सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया और अन्य समाजिक कार्य हेतु भविष्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
Trending Now
बैंक आफ बड़ौदा द्वारा किया गया व्रहद वृक्षारोपण
