फतेहपुर में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि उनका मकसद मंदिर में तोड़फोड़ करना नहीं था कुछ अराजक तत्व ने वहां जाकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे इस मामले को न्यायालय में लेकर जाएंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रशासन के संपर्क में है और जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन जो भी कार्य करेगा उसमें पूरा सहयोग करेंगे, वही विक्रम सिंह ने कहा कि जब हिंदू पक्ष मौके पर पहुंचा तो दूसरे पक्ष की तरफ से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसके बाद बात बिगड़ती चली गई हमारा शुरू में ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था, वही सदर विधायक ने कहा कि जिन भी लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें काफी लोग मौके पर गए भी नहीं थे इसलिए बगैर जांच पड़ताल के ऐसी कार्रवाई का उन्होंने विरोध किया है साथ ही सदर से पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने पत्थर बाजों के खिलाफ भी ऐसी सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Trending Now
मन्दिर/मकबरा विवाद पत्थरबाजों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई,X BJP विधायक विक्रम सिंह बोले।
