मिर्जापुर के दो युवा एसडीएम, हेमंत मिश्रा और सौम्या मिश्रा ने UPSC परीक्षा में क्रमशः 13वीं और 18वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता से जिले में खुशी की लहर है. उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
Trending Now
मिर्जापुर के दो SDM बने IAS, UPSC में हेमंत को 13वीं और सौम्या को 18वीं रैंक
