प्रयागराज- श्रावण मास का महीना चल रहा है शिव मंदिरों एवं शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।ऐसे में प्रयागराज के मुट्ठीगंज में भोलेनाथ का एक अनूठा मंदिर है जो भक्तों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने के लिए जाना जाता है । ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर मेंअपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए ताला लगाया जाता है। श्रद्धालुओं का ऐसा मानना है कि यहां पर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं शिवजी के इस पुराने मंदिर में लाखों ताले लगे हुए हैं जो इस बात का सूचक है कि भक्तो की इसमें कितनी गहरी आस्था है अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए तालेे लगाते हैं और मनोकामना पूर्ण होने के बाद उन तालों को खोलते हैं ।आम दिनों में 100 से डेढ़ सौ ताले इस मंदिर में लगाए जाते हैं जबकि सावन के महीने में400 से 500 तालेे लगाए जाते हैं इससे पता चलता है कि लोगों में इस मंदिर के प्रति कितनी श्रद्धा और आस्था हैआज सावन का आखिरी सोमवार है।जिसको लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ती दिखाई पड़ी।
Trending Now
यहां खुलता है किस्मत का ताला, ताले वाले महादेव में हर हर महादेव की गूंज सोमवार को उमड़ी श्रदालुओ की भीड़
