सहारनपुर के प्रकृति कुंज में उगाया गया रस से भरा एक खास ‘रसगुल्ला आड़ू’ अब किसानों के लिए कमाई का नया जरिया बन गया है. सफेद और लाल रंग में मिलने वाला यह आडू न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि मार्केट में अन्य आडू की तुलना में तीन गुना दाम में बिकता है.
Trending Now
रस टपकता है, स्वाद ऐसा कि भूल जाएं मिठाई! आ गया सहारनपुर का ‘रसगुल्ला’ आडू
