लखनऊ -राज्य मुख्यालय के गोमतीनगर इलाके में रविवार सुबह दो व्यक्ति गंभीर हालत में मिले। जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि विराम खंड में रेलवे ट्रैक के बगल एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। दूसरा व्यक्ति रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर के पास गिरा हुआ है। जांच के दौरान दोनों की पहचान कैसरगंज बहराइच निवासी राम सवारे (40) रूप में हुई। जबकि दूसरे की पहचान कैसरगंज बहराइच निवासी राकेश (35) के रूप में हुई। अस्पताल जाते वक्त राकेश जिंदा था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
Trending Now
लखनऊ – दो व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत:रेलवे ट्रैक पर किनारे पड़ा मिला शव
